10 Apr 2025
Credit: BSF
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वो बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर गए थे.
वहां पहुंचते ही वो सबसे पहले तनोट माता मंदिर जाते हैं और माता का दर्शन करते हैं और अपनी फिल्म 'जाट' की सफलता का कामना करते हैं.
उसके बाद वो वहां के BSF जवानों से मिले और उनके साथ कुछ वक्त बिताया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे BSF के जवान सनी देओल का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं और उनकी फिल्म 'गदर' का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' का गाना झूम झूम कर गा रहे हैं.
सनी पाजी भी BSF जवानों को गाते देख खुद को रोक नहीं पाते और अपने इस सदाबहार गाने पर वो डांस करने लगते हैं.
सीन देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में हैं.
इसके अलावा सनी देओल नितेश तिवारी के 'रामायण' में हनुमान जी के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं.