9 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
बोल्ड हुई सनी देओल की ऑनस्क्रीन पत्नी, 46 की उम्र, बिकिनी में ढाती है कहर, ट्रांसफॉर्मेशन देखा?
अमीषा पटेल का मेकओवर
2001 में फिल्म आई थी गदर. मूवी में सनी देओल की पत्नी सकीना का रोल अमीषा पटेल ने निभाया था. 22 सालों में अमीषा का लुक, पर्सनैलिटी सब कुछ बदल गया है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
गदर में सीधी सादी और सिंपल दिखने वाली अमीषा अब बिकिनी बेब में ट्रांसफॉर्म हो चुकी हैं. अमीषा का बीते सालों में हुआ ये मेकओवर गजब का है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अमीषा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. वे आए दिन इंस्टा पर अपनी बोल्ड और रिवीलिंग तस्वीरें शेयर करती हैं. बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
इस परफेक्ट बॉडी के लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत करती हैं. जिम में पसीना बहाती हैं, वर्कआउट करती हैं और डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अमीषा को देखकर आप नहीं कह पाएंगे उनकी उम्र 46 साल होगी. वे बढ़ती उम्र के साथ जवान हो रही हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
एक्ट्रेस अपनी फिटनेस से हर किसी को हैरान करती हैं. इंस्टा पर उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल होने लगती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अमीषा इंस्टा पर रील्स वीडियो बनाते हुए अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती हैं. डीप नेक ड्रेसेज में उनकी तस्वीरें खूब बज क्रिएट करती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अमीषा का इंस्टा प्रोफाइल बताता है कि उन्होंने सालों में अपने लुक्स पर कितना काम किया है. एथनिक हो या वेस्टर्न वे हर आउटफिट में ग्लो करती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अमीषा का फैशन सेंस और उनका स्टाइल स्टेटमेंट देख फैंस इंप्रेस रहते हैं. फिल्मों में कम दिखने वाली अमीषा इवेंट्स या शोज में ज्यादा दिखती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
गदर की सकीना अब 22 सालों बाद अपने तारा सिंह संग पर्दे पर दिखेगी. सनी देओल संग उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. अब फिर से ये जोड़ी 'गदर' मचाएगी.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
जब जया ने बच्चन परिवार में ऐश्वर्या का किया था स्वागत, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, छलके आंसू
'मैंने भी पिया है यूरिन', आशिकी गर्ल अनु का दावा, बोलीं- ये स्किनकेयर के लिए फायदेमंद
पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ पोस्ट हो गया वायरल, हानिया आमिर को देनी पड़ी सफाई
12 साल से इंडस्ट्री में वाणी, ग्लैमरस रोल में सिमटीं-फवाद संग मूवी बैन, रेड 2 में किया कमाल?