sunny utkarsh

'गदर 2' नहीं करना चाहता था सनी देओल का 'बेटा', बोला- मेरी अपनी कोई पहचान...

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 August 2023

gadar 5 1

फिल्म 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल निभाया है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

11 अगस्त को मचेगा गदर

gadar 1 3

साल 2002 में जब 'गदरः एक प्रेम कथा' आई थी तो उत्कर्ष महज 6 साल के थे. पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने में दो साल लगे.

gadar 2 2

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस बार भी 'गदर 2' में उत्कर्ष सनी के बेटे का रोल निभाते दिखेंगे. 

Snapinsta.app 329601031 566670505393140 3215997183518851369 n 1080

पर क्या आप जानते हैं कि उत्कर्ष ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. उत्कर्ष ने कहा जब मैं बच्चा था तो मैं कोई फिल्म नहीं करना चाहता था. 

Snapinsta.app 347593594 18199445761250562 2176936796376249662 n 1080

"मैं एक क्रिकेटर बनना चाहता था. अमीषा पटेल हमारे घर रिहर्सल्स के लिए आती थीं. फिल्म को एक बच्चे की जरूरत थी. ऐसे में अमीषा ने मेरा नाम सजेस्ट किया."

gadar 4 2

"पापा से कहा कि वो मुझे कास्ट क्यों नहीं करते हैं. मैंने मना किया. मैं फिल्मों में आना ही नहीं चाहता था. फिर लेकिन मैंने अपने पिता को परेशानी में देखा."  

"उनके पास चाइल्ड आर्टिस्ट था, पर डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थीं. पेरेंट्स को भी मना पाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि मुंबई से दूर देर रात कहीं शूट होने वाला था."

gadar (1)

gadar (1)

"मेरी मां ने मुझे समझाया और मैं तैयार हुआ. मुझे सुबह जल्दी उठना पड़ता था, ट्रेन पर भागना पड़ता था. इतना छोटा था कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आता था, ये सब हो क्या रहा है."

gadar (2)

gadar (2)

gadar 2

"आज मैं 'गदर 2' का हिस्सा बनकर खुश हूं. एक्टिंग ही अब मेरा पैशन बन गया है. फिल्म सक्सेसफुल हो, यही दुआ कर रहा हूं."