जब 'बेटे' को लेकर चलती ट्रेन की छत पर दौड़े सनी, खतरे में थी जान, उत्कर्ष बोले- आर या पार...

फोटोज- इंस्टाग्राम

22 August 2023

एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 में सनी देओल के बेटे का रोल प्ले किया है. फिल्म की सक्सेस से उत्कर्ष काफी खुश हैं और इसे एन्जॉय कर रहे हैं. 

गदर को लेकर क्या बोले उत्कर्ष शर्मा? 

गदर 2 से पहले फिल्म के पहले पार्ट में भी उत्कर्ष ने सनी-अमीषा के बेटे का रोल प्ले किया था. उस वक्त वो सिर्फ 10 साल के थे. 

उत्कर्ष ने अब अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि गदर 1 में काम करना उनके लिए गदर 2 से ज्यादा मुश्किल था.

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में उत्कर्ष ने कहा- मैंने फिल्म के पहले पार्ट में मुश्किल सीन्स किए थे. मुझे नहीं लगता कि गदर 2 में मैंने कुछ ऐसा किया है.

'आज के टाइम में जब आप कोई स्टंट करते हैं तो आपको केबल का सपोर्ट दिया जाता है. आपकी सेफ्टी और बाकी चीजों का ध्यान रखा जाता है.'

'एक्टर को भी इस बात की समझ होती है कि स्टंट करते समय खुद को चोट लगने से कैसे बचाना है. लेकिन गदर के समय इतना कुछ नहीं था.' 

गदर में एक सीन था, जहां तारा सिंह अपने 10 साल के बेटे को लेकर चलती ट्रेन की छत पर दौड़ता है. इस सीन को लेकर उत्कर्ष ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया.

उन्होंने कहा- जिस सीन में हम लोग ट्रेन पर दौड़ रहे थे, वो रियल था. उसके लिए किसी भी ग्रीन स्क्रीन या केबल या कपड़े का सहारा नहीं लिया गया था.

'उस समय या तो आप शॉट सही तरह दे दो या फिर आपकी जान खतरे में होती है. ये आर या पार वाला सीन था.'

'उस शॉट को चॉपर की मदद से लिया था. उस समय ज्यादा फोन नहीं होते थे. इसलिए बातचीत भी वॉकी-टॉकी पर होती थी.'

गदर फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब 22 साल बाद गदर 2 को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म ने 11 दिन में 398 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.