सिर में चोट, छिपाया चेहरा, सनी के 'बेटे' का इंटेंस लुक, 'गदर' मचाने को तैयार

फोटोज- इंस्टाग्राम

 26 July 2023

इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है.

11 अगस्त को मचेगा गदर

ट्रेलर रिलीज से पहले मूवी में सनी देओल के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा (चरणजीत सिंह) ने अपना इंटेंस लुक शेयर किया है.

पोस्टर में उत्कर्ष चोटिल हैं. उन्होंने अपना चेहरा स्कार्फ से ढका हुआ है. फेस छिपा है, उनकी आंखों में गुस्सा साफ दिखता है.

उत्कर्ष के लुक को देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. उनका मानना है फिल्म में उत्कर्ष गदर मचाने वाले हैं. 

अपना पोस्टर शेयर करते हुए उत्कर्ष ने लिखा- आखिरकार वो दिन आ गया. करगिल विजय दिवस के मौके पर हम शहीदों के बलिदान का सम्मान करते हैं.

फैंस ने उत्कर्ष को उनकी फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट बोला है. उनके लुक की तारीफ की है. यूजर ने लिखा- लव यू सर.

उत्कर्ष ने गदर में भी काम किया था. 22 साल पहले वो चाइल्ड आर्टिस्ट थे. फिल्म में उनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीता था.

अब 22 साल बाद उत्कर्ष का लुक बदल गया है. वो हीरो बनकर गदर 2 में छाने को तैयार हैं. इस बार की कहानी उनके इर्द गिर्द घूमेगी.

सनी देओल फिल्म में अपने बेटे को छुड़ाने पाकिस्तान जाएंगे. सरहद पार जाकर सनी-उत्कर्ष गदर मचाएंगे.

फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. 22 साल पहले अनिल शर्मा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था. देखना होगा इस बार क्या होता है.