जब हसीनाओं संग हुई सनी के अफेयर की चर्चा, पत्नी पर पड़ा फर्क? बोले- कभी कुछ ज्यादा...

19 OCT 2023

Credit Instagram

सनी देओल हिंदी सिनेमा की आन-बान और शान हैं. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 

जब अफेयर्स पर सनी ने तोड़ी चुप्पी

लेकिन सनी फिल्मों के साथ अपने लिंकअप की खबरों को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं.

एक्टर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अफेयर्स की खबरों पर रिएक्ट किया था और बताया था कि उनके लिंकअप की खबरों से पत्नी संग उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ता है. 

ITMB इंटरव्यू में सनी ने कहा था- ऐसी बातें होती रहती हैं. ये गेम का हिस्सा है. सनी से पूछा गया कि क्या उनके अफेयर की खबरें पत्नी तक पहुंचती हैं? इसपर एक्टर ने कहा था- मुझे नहीं पता. उनतक पहुंचती हैं या नहीं.

सनी से ये भी पूछा गया जब अमृता सिंह संग उनके अफेयर की खबरें उड़ी तो क्या उन्हें गुस्सा आया था? इसपर सनी ने कहा था- पिक्चर लाइन ज्वॉइन करने से पहले देखा है मैंने लोग क्या लिखते हैं. तो ये सब कुछ सहना पड़ता है. 

गुस्सा आता है कभी-कभी जब कुछ ज्यादा ही गलत-गलत लिख देते हैं. जब कोई मिले तो उसको पकड़कर पीट देना, और क्या ही कर सकते हैं. 

सनी देओल की बात करें तो उनका नाम डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह, मीनाक्षी शेषाद्रि, रवीना टंडन के साथ जुड़ चुका है. 

लेकिन सनी की जीवनसाथी पूजा देओल बनीं. 1984 में सनी ने पूजा संग शादी रचाई थी. तभी उनका करियर शुरू ही हुआ था. 

शादी के सालों बाद भी सनी और पूजा का प्यार कम नहीं हुआ. कपल के दो बेटे हैं, करण और राजवीर. दोनों ही अपने पेरेंट्स के बेहद करीब हैं. करण की फैमिली को फैंस का खूब प्यार मिलता है.