फैन पर क्यों भड़के थे सनी देओल? हुआ पछतावा, बोले- मैं दर्द में...

30 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. एक ओर फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. वहीं दूसरी ओर सनी को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही हैं. 

सनी को क्यों आया था गुस्सा?

कुछ दिन पहले इंटरनेट पर उनका वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें एक फैन पर गुस्सा करते देखा. इस रिएक्शन के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. 

रणवीर अल्हाबादिया को दिए इंटरव्यू में सनी ने इस पर बात की. वो बताते हैं- कभी-कभी हम लगातार ट्रैवल और शारीरिक तनाव से परेशान हो जाते हैं. पर फैंस इस बात को नहीं समझते. 

'हाल ही में मेरी पीठ में मोच आ गई थी. दर्द था काफी पर फिर भी मैं रुका नहीं और अपना काम करने निकल पड़ा.'

'इसमें कोई दोराय नहीं है कि फैंस हमसे बेहद प्यार करते हैं. पर कई बार वो सेल्फी लेने के बाद भी दूर नहीं हटते हैं.'

'उस समय मैं सोच रहा होता हूं कि कोई मुझे रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं. मैं सोचता हूं कि मुझे आगे बढ़ने दो. मुझे समझने की कोशिश करो.'

आगे वो कहते हैं कि 'फैंस के साथ मेरा एक इमोशनल कनेक्शन है. अगर मैं कभी उस फैन से मिला, तो पूछंगा कि मैंने गलत किया है, तो प्लीज मुझे माफ कर दो.'

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 की बात करें, तो मूवी 11 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है.