56 Cr का लोन चुकाकर पिता की बनाई प्रॉपर्टी बचाएंगे सनी, कैसे करोड़ों के कर्ज में डूबे?

11 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी की खबर आई थी. एक्टर के 56 करोड़ का लोन न चुकाने का ये मामला था.

सनी देओल कर्ज चुकाएंगे

एक टीवी चैनल से बातचीत में सनी ने इस पूरे मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने बैंक को लेटर लिखकर बताया था कि वो प्रमोशन में बिजी हैं. वापस आकर कर्जा चुका देंगे.

बावजूद इसके बैंक वालों ने बंगले की नीलामी को लेकर न्यूजपेपर में नोटिस दिया. सनी ने कहा- बदमाशियां तो लोग करते ही रहते हैं. उनको ये करना नहीं चाहिए था.

''कहीं टेक्निकल प्रॉब्लम थी. मैंने उनको लेटर भी लिखे थे जाने से पहले. तब मैं गदर 2 का प्रमोशन करने जा रहा था. मैंने 24-25 तारीख को वापस आकर चीजें सुलझाने की बात लिखी थी.''

सनी से सवाल पूछा गया कि गदर 2 ने बंपर कमाई कर ली है. तो अब तो लोन चुका देंगे? एक्टर ने बताया वो अब जरूर ऐसा कर पाएंगे.

सनी ने लोन चुकाने पर कहा- क्यों नहीं अभी तो दे दूंगा. मैं अपने पापा की बनाई हुई जगह को अपने पास जरूर वापस रखना चाहूंगा. क्यों नहीं. 

मालूम हो, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी विला को लेकर नोटिस छापा था. फिर अगले 24 घंटो में बैंक ने तकनीकी वजह बताते हुए ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया था.

सनी की फिल्म गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो, मूवी ने 515 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म 5वें हफ्ते में मजबूती से बनी हुई है.

सनी ने बताया कि अब वो फिल्में प्रोड्यूस नहीं कर पाएंगे. वो क्रिएटिव लोग हैं, बिजनेस संभालना उनके बस की बात नहीं, तभी उनपर इतने कर्जे हो गए.