2 April 2025
Credit: Instagram
सनी देओल की फिल्म 'जाट' बैसाखी के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है, अब फिल्म का पहला गाना 'टच किया' रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
फिल्म के गाने में उर्वशी का किलर लुक सामने आया है. गाने में उर्वशी का दमदार डांस और एक्सप्रेशन नजर आ रहा है. इस गाने को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने मिलकर गाया है.
जाट के पहले गाने ने फैंस के एक्साइटमेंट को ओर भी ज्यादा बढ़ा दिया है. उर्वशी के लुक और गाने पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर लिखता है, हर रोज नया धमाका, एक यूजर ने लिखा हॉट है यह गाना, वहीं कई यूजर गाने को लेकर उर्वशी को ट्रोल भी कर रहे हैं.
फिल्म 'जाट' के डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, प्रशांत बजाज, सैयामी खैर, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में हैं.
फिल्म में रणदीप हुड्डा विलयन के रोल में दिखने वाले हैं. फिल्म का गाना थमन एस ने तैयार किया है.