13 APR 2025
Credit: Instagram
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
'जाट' में सनी ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो अपने गांव के लोगों के लिए आवाज उठाता है.
अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सनी ने कहा कि उन्हें ऐसे रोल करना पसंद है, जिसमें उनके किरदार को गुस्सा दिखाना होता है. वो ऐसे किरदार को रियल और नेचुरल दिखाने की कोशिश करते हैं.
Bollywood Life संग बातचीत में सनी देओल बोले- हर चीज एक इमोशन होती है. हां, गु्स्सा आता है, क्योंकि जब कोई चीज तंग करती है, तब गुस्सा आता है.
फिल्म में भी जब कोई किरदार प्ले कर रहा होता हूं, तो कई फेज होते हैं. लड़ाई भी होती है.
सनी आगे बोले- ज्यादातर लोगों को वही याद है. जब मैं किसी से रोमांस कर रहा होता हूं तो वो याद नहीं है.
सनी ने कहा कि एक एक्टर होने के तौर पर उनका काम किरदार को सच्चाई से निभाना है. वो हर सीन को ईमानदारी से निभाते हैं.
सनी बोले- हम एक्टर हैं और हम जो भी किरदार निभाते हैं उसे ऐसे निभाते हैं कि लोगों को वो सच लगने लगे. मैं इसी ईमानदारी से काम करता हूं.
बाकी जो होता है वो मुझे नहीं पता. मैं सिर्फ खुद को उस मोमेंट में उस सीन में इन्वॉल्व रखता हूं. खुद को पता होता है कब गलत कर रहा हूं. कब सही कर रहा हूं. पर जब कहते हैं कि फिर से करो तो वो नहीं होता.