हिंदी सिनेमा में बहुत सारे एक्टर्स हैं, जो बेहतरीन काम करने के लिए जाने जाते हैं. पर कई सुपरहिट मूवीज देने के बाद भी उन्हें अवॉर्ड से नहीं नवाजा जाता. इन्हीं एक्टर्स में से एक सनी देओल भी हैं.
सनी को क्यों मिला अवॉर्ड?
सनी, घातक, बॉर्डर, गदर एक प्रेम कथा, दामिनी और घायल जैसी तमाम सुपरहिट मूवीज दे चुके हैं. पर अब तक वो कई बड़े अवॉर्ड से दूर हैं.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे अवॉर्ड को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बेहद ईमानदारी से जवाब भी दिया.
सनी ने कहा- मुझे अवॉर्ड मिले हैं. मुझे दामिनी और घायल के लिए अवॉर्ड मिला था. पर समझ नहीं आया कि वो अवॉर्ड क्यों दिए गए हैं. मैं खुश था, लेकिन फिर उसके बाद मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला.
एक्टर से पूछा गया- जब कोई अवॉर्ड शो होता है, तो आप उसमें डांस करते हुए क्यों नजर नहीं आते हैं? इस पर उन्होंने कहा- बात वही आ जाती है. मैं किसी अवॉर्ड को क्रिटिसाइज नहीं कर रहा हूं.
'पर अब उसकी अहमियत वैसी नहीं रह गई है. ये कैसे भी किसी को भी मिल सकता है, तो उसका स्वाद नहीं है. किसी ने कैसे करके ले लिया फिर बोलेगा, देखा मुझे मिल गया.'
'उसको खुद को पता है कि कैसे मिला है. ये तुम्हारे काम की वजह से नहीं मिला है. लोग उसी में खुश हो जाते हैं.' आगे उन्होंने कहा- मेरे लिए जनता का प्यार ही मेरा असली अवॉर्ड है.
बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. एक महीने से पहले फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन जुटा लिया है.