'गदर 2' ने कमाए 400 करोड़ पार, सनी देओल ने की ग्रैंड पार्टी, नहीं दिखीं सकीना

26 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

एक्टर सनी देओल इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दो हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

सनी देओल की ग्रैंड पार्टी

अपनी फिल्म की सफलता से सनी देओल बेहद खुश हैं. ऐसे में शुक्रवार शाम उन्होंने 'गदर 2' के स्टार्स और क्रू के साथ ग्रैंड अंदाज में पार्टी की.

इस पार्टी में सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी शिरकत की. उत्कर्ष के साथ फिल्म की हीरोइन सिमरत कौर रंधावा भी पहुंची थीं.

सिमरत और उत्कर्ष ने पैपराजी को मिठाई भी खिलाई. दोनों स्टाइलिश और मस्तीभरे अंदाज में दिखे. ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं.

फिल्म में विलेन हामिद इकबाल का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष वाधवा भी इस पार्टी में शरीक हुए थे. उन्हें सूट-बूट में देखा गया.

मनीष, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ पोज देते नजर आए. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ थी. उनके हाथ में बड़ा-सा तोहफा भी था.

फिल्म में कर्नल देवेंद्र रावत का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव चोपड़ा भी पार्टी में शामिल हुए. उन्हें माचो लुक में देखा गया.

'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी काम किया है. फैंस तारा सिंह और सकीना को दोबारा पर्दे पर देखकर बेहद खुश हैं.