बेटे की शादी के बाद कहां हैं सनी देओल? मुंबई की भीड़भीड़ से दूर पहाड़ों में कर रहे रिलैक्स

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 जून 2023

सनी देओल ने बेटे करण की शादी के बाद पहला पर्सनल पोस्ट शेयर किया है. वो शादी का तामझाम खत्म होने के बाद पहाड़ों में एंजॉय कर रहे हैं.

हॉलिडे पर हैं सनी देओल

एक्टर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें वे झरने का वीडियो बना रहे हैं. नेचर की ब्यूटी को कैमरे में कैद करना एक्टर नहीं भूले.

सनी की ये पोस्ट देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. नेचर के बीच सनी रिलैक्स कर रहे हैं. 

बड़े से वॉटरफॉल के आगे वो वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. सनी का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

यूजर्स का मानना है सनी देओल मनाली में हैं. एक्टर अक्सर वहां जाकर समय बिताते हैं. वहां उनका आलीशान फार्महाउस है.

मनाली के दशाल गांव के लोगों को सनी ने बेटे की शादी की पार्टी भी दी है. वहां के लोगों ने करण और द्रिशा को शादी की मुबारकबाद दी.

पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें राजबीर देओल को भी मनाली में देखा गया था. ऐसे में लगता है करण-द्रिशा के साथ उनका पूरा परिवार भी मनाली में है.

करण की शादी 18 जून को हुई थी. बेटे की शादी में सनी और उनके भाई बॉबी ने खूब एंजॉय किया. सनी भी पत्नी पूजा संग दिखे.

करण की शादी तो हो गई, अब फैंस को गदर 2 का इंतजार है. सनी और अमीषा पटेल की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.