फ्लॉप फिल्मों का दर्द झेलने के बाद सनी देओल ने गदर 2 के साथ बड़ा धमाका किया है. सनी की कमबैक फिल्म ने उनके करियर को एक बार फिर उड़ान दे दी है.
सनी को मिलेगी 10 गुना ज्यादा फीस
गदर 2 अब तक 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म थिएटर में कब्जा जमाए हुए है.
गदर 2 की सक्सेस को देखकर अब मेकर्स गदर 3 बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि गदर 3 के लिए सनी को 10 गुना फीस ज्यादा दी जाएगी.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सनी ने अपनी फीस बढ़ा दी है. गदर 3 के लिए मेकर्स भी सनी को 10 गुना ज्यादा फीस देने को तैयार हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ने साबित किया है कि वो बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. प्रोडक्शन कंपनी ने फैसला किया है कि वो सनी को गदर 3 के लिए मोटी रकम देंगे.
सनी को गदर 3 के लिए 60 करोड़ की फीस दी जाएगी, जो गदर 2 की फीस से 10 गुना ज्यादा है.
हालांकि, गदर 2 के मेकर्स की तरफ से गदर 3 के लिए सनी की फीस को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं, कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सनी ने गदर 2 के बाद अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ कर दी है. इसपर उन्होंने कहा था फीस कितनी होगी ये प्रोड्यूसर ही तय करता है.