आजकल बस दो ही नाम हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक तो सनी देओल और दूसरे हैं कपिल शर्मा.
गदर 2 के प्रमोशन में जुटे सनी
सोचिए क्या धमाल मचेगा, अगर ये दोनों स्टार्स एकसाथ आ जाएं तो. जल्द ये धमाका 'द कपिल शर्मा' शो में होने वाला है.
शो के बंद होने से पहले कपिल के गेस्ट बनेंगे सनी देओल. 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही गदर 2 का शो में प्रमोशन होगा.
गदर स्पेशल एपिसोड आने में अभी वक्त है. फिल्म की स्टारकास्ट के साथ शूटिंग हो चुकी है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल है.
इसमें सनी की शो में एंट्री का सीन दिखाया गया है. स्टेज पर आते ही एक्टर गदर के हिट सॉन्ग मैं निकला गड्डी लेके... पर डांस करते हैं.
ऑडियंस सनी पाजी को देखकर सुपर एक्साइटेड हो जाती है. जोर से तालियां बजती हैं और हूटिंग होने लगती है. सनी के साथ कपिल भी डांस पर चांस मारते हैं.
सनी देओल के आते ही कपिल उनके पैर छूते हैं और गले से लगाते हैं. दोनों का ये बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आया है.
सनी के बेटे करण देओल की रिसेप्शन पार्टी में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी संग पहुंचे थे. दोनों ने दीपिका-रणवीर संग फोटो क्लिक कराई थीं.
सनी और अमीषा 22 साल बाद गदर लेकर आ रहे हैं. कपिल के शो में अमीषा ने भी शिरकत की. फैंस को इस एपिसोड का इंतजार है.