धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार किए जाते हैं. एक्टर ने हमेशा अपने हर किरदार को पूरी सच्चाई और ईमानदारी से निभाया है.
जब धर्मेंद्र ने खोला बेटे का सीक्रेट
धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे सनी देओल को साल 1983 में फिल्मों में लॉन्च किया था. पहली फिल्म बेताब में सनी देओल की हीरोइन अमृता सिंह थीं. फिल्म में सनी और अमृता सिंह के कई रोमांटिक सीन्स थे.
लेकिन रोमांटिक सीन्स करने से सनी देओल शरमा रहे थे. सीन्स में शरमाने पर धर्मेंद्र ने सनी को खूब डांटा था.
धर्मेंद्र और सनी देओल साल 2009 में जब सलमान खान के शो दस का दम में गेस्ट के तौर पर आए थे, तो धर्मेंद्र ने बेटे की फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था.
दरअसल, शो में सलमान सनी की फिल्म का गाना गाते हैं- जब हम जवां होंगे...जाने कहां होंगे...सलमान बताते हैं कि उन्हें ये गाना बेहद पसंद है.
सनी देओल अमृता सिंह ने इस गाने में कई रोमांटिक सीन्स दिए थे. धर्मेंद्र गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं- उस समय मैं तो इसको (सनी देओल को) कुछ कह ही नहीं पाया कि गाने का मतलब क्या है.
'अमृता सिंह है...भीगी हुई हीरोइन...तू झप्पी तो डाल. दोबारा रिटेक करना पड़ा, ये इतना ढीला रहता था. मैंने कहा मैं होता तो लड़की के अंदर से निकल जाता, तू क्या करता है. '
धर्मेंद्र आगे सनी को देखकर कहते हैं- ये आज भी वैसा ही है. इसका नेचर बदला नहीं है. पापा की बात सुनकर सनी देओल शर्म से लाल हो जाते हैं.
बता दें कि सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब 1983 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई थी. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.