'गदर' मचाने से पहले रो पड़े सनी देओल, अमीषा ने पोछे आंसू, ऐसा क्या हुआ?

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दमदार एक्शन और ड्रामे से भरपूर कहानी को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

इमोशनल हुए सनी देओल

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मूवी की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई थी. सनी तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के गेटअप में दिखीं.

इवेंट शुरू होने से पहले स्टेज पर सनी देओल भावुक हो गए थे. फिल्म को लेकर लोगों का प्यार देख वो इमोशनल हो गए थे.

स्टेज पर आते ही ट्रेलर की तारीफ होने लगी. लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मुंबई की भारी बारिश के बीच देश के कोने-कोने से रिपोटर्स ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आए थे.

ये सब देख सनी की आंखें भर आईं. गदर 2 को लेकर लोगों का बेशुमार प्यार देख उनकी आंखें नम हो गई थीं.

अपने को-स्टार के जज्बात अमीषा पटेल तुरंत समझ गई थीं. इसलिए उन्होंने बिना देर किए सनी के आंसू पोछे और उन्हें हिम्मत दी. गले से लगाया.

अमीषा का सनी के प्रति ये प्यारा सा रिएक्शन देख फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने तारा-सकीना को बेस्ट जोड़ी बताया है.

यूजर्स ने अमीषा के रिएक्शन को स्वीट बताया है. लोगों का कहना है फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर होगी. अमीषा की खूबसूरती की भी तारीफ हुई है.

गदर 2 अगले महीने की 11 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसका बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 के साथ क्लैश होगा.