20 April 2024
Credit: Instagram
सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' का जादू फैंस पर खूब चला. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है जिससे एक्टर काफी खुश हैं.
'जाट' की सक्सेस को देखते हुए इसके मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है. डायरेक्टर गोपिचंद मेलिनेनी ने एक इंटरव्यू में 'जाट 2' की कहानी पर भी बात की थी.
उन्होंने फैंस से वादा किया था कि 'जाट 2' पहली फिल्म से भी कई गुना बेहतर होगी. अब सनी ने भी अपनी फिल्म की सक्सेस पर बात की है. उन्होंने भी अपने फैंस को एक खास तरीके से धन्यवाद कहा है.
सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस से एक वादा कर रहे हैं. उनका कहना है कि 'जाट' को इतना प्यार देने के बाद, वो इसके सीक्वल को और भी शानदार तरीके से बनाएंगे.
सनी पहाड़ों में घूमते हुए कहते हैं, 'आप लोगों ने मुझे मेरी जाट के लिए ढेर सारा प्यार दिया. मैं वादा करता हूं कि जाट 2 इससे भी ज्यादा अच्छी होगी. मैं अक्सर वादियों में घूमने आ जाता हूं.'
सनी ने आगे अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे पहाड़ों में बहुत अच्छा लगता है और अब कुछ दिनों में मैं अपनी बॉर्डर फिल्म की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा.'
सनी देओल के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं जिसमें वो नजर आने वाले हैं. 'जाट 2' और 'बॉर्डर 2' के अलावा, वो 'रामायण' फिल्म के दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं जिसमें वो भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे.
वहीं खबर है कि उनकी फिल्म 'लाहौर 1947' भी इसी साल रिलीज होगी जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. सनी की फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस कर रहे हैं.