गदर 2 इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म रिलीज से पहले सनी देओल और अमीषा पटेल जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
हाल ही में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी. अवॉर्ड शो में तारा सिंह और सकीना को साथ देखकर उनके फैंस का दिल गदगद नजर आया.
अवॉर्ड शो में गदर 2 के लीड एक्टर्स को रोमांस करते हुए भी देखा गया. हालांकि, सबके सामने अमीषा पटेल संग रोमांस करना सनी देओल के लिए आसान नहीं था.
वीडियो में सनी देओल और अमीषा पटेल 'उड़ जा काले कावा' गाने पर रोमांटिक होते दिख रहे हैं. ऑडियंस में बैठे बॉबी देओल भी सनी और अमीषा का रोमांस एंजॉय करते दिखे.
अवॉर्ड शो के मंच से सनी देओल ने कहा कि इतने सारे लोगों के सामने ये सब करना अजीब लगता है. इसके बाद उन्होंने स्टेज से हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया.
‘गदर 2’ 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जिसे लेकर हर ओर बज बना हुआ है.
फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं. डायरेक्टर का कहना है कि गदर-एक प्रेम कथा उनकी फिल्म नहीं है, बल्कि ये लोगों की फिल्म है. फिल्म ने इंडस्ट्री के डायनैमिक बदल दिया है.
गदर एक प्रेम कथा में अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी हो या गाने हर चीज को फैंस ने फुल मार्क्स दिए.
आपको भी गदर 2 की रिलीज का इंतजार है?