Weekend News: 5 साल बाद दिखीं 'दयाबेन', OMG 2-ओपेनहाइमर के सीन्स पर विवाद

फोटोज- इंस्टाग्राम

 29 July 2023

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस वीक सनी देओल की गदर 2 और ओपेनहाइमर की चर्चा रही. टीवी पर बिग बॉस छाया रहा. जानते हैं और क्या खास रहा.

एंटरटेनमेंट की टॉप न्यूज

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई. क्रिटिक्स और पब्लिक ने फिल्म की तारीफ की है. आलिया-रणवीर की केमिस्ट्री छाई.

गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ. एक्शन और इमोशंस से भरपूर ट्रेलर में सनी देओल छाए. बहन ईशा ने भाई सनी की फिल्म को प्रमोट किया है.

 फिल्म OMG 2 को CBFC ने रिवाइजिंग कमिटी के पास दोबारा से रिव्यू के लिए भेजा. खबरें हैं कमेटी ने फिल्म में 15-20 कट्स लगाने को कहा है. ये भी सलाह दी है कि फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दें.

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर की पहली फिल्म दोनों का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें राजवीर के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी.

ओपेनहाइमर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. फिल्म में ओपेनहाइमर को सेक्स सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसपर अब बवाल मचा है. 

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के घर किलकारी गूंजी है. वो जुड़वा बच्चों की मां बनीं. उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई है.

5 साल बाद दयाबेन की फोटो सामने आई है. वो दो बच्चे होने के बाद काफी बदल गई हैं और नॉन ग्लैमरस लाइफ जी रही हैं.

एक्ट्रेस जूही परमार बेटी संग फिल्म बार्बी देखने गई थीं. लेकिन इसके सेक्शुअल कंटेंट की वजह से 15 मिनट में थियेटर से बाहर निकल गईं.

अटकलें हैं बिग बॉस ओटीटी 2 फिर से दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड हो सकता है. शो सक्सेसफुल जा रहा है. इसलिए मेकर्स एक्सटेंशन के मूड में हैं.