पहले पत्नी, अब बेटे को छुड़ाने सरहद पार गया 'तारा सिंह', मचाया 'गदर'

फोटोज- इंस्टाग्राम

 21 July 2023

सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुडन्यूज है.

सरहद पार गया तारा सिंह 

गदर 2 का नया टीजर वीडियो सामने आया है जिसमें तारा सिंह अपने बेटे को दुश्मनों से बचाते नजर आते हैं.

तारा सिंह अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. उसके आगे सरहद भी रुकावट नहीं बन सकती.

 गदर 2 में सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान जाएंगे. इस बार पत्नी नहीं, बेटे को बचाने की खातिर वो अपनी जान जोखिम में डालेंगे.

मूवी में सनी के बेटे उत्कर्ष शर्मा बने हैं. पिछली गदर में भी उन्होंने ही चरणजीत सिंह यानी जीते का रोल निभाया था.

उत्कर्ष मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. 22 साल बाद गदर आ रही है. उत्कर्ष का लुक भी बीते सालों में काफी बदल गया है.

वीडियो में आप दख सकते हैं तारा सिंह और जीते भाग रहे हैं. दोनों एक्टर्स रफ एंड टफ लुक में दिखते हैं. सनी का एग्रेसिव साइड भी दिखा.

ये वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी है.

गदर 2 में नई हीरोइन की एंट्री हुई है. सिमरत कौर रंधावा,तारा सिंह की बहू के रोल में दिखेंगी. अभी उनका लुक रिवील नहीं हुआ है.