(Source: Instagram)
4 Feb, 2023
'हैंडपंप' के बाद सनी देओल ने उखाड़ा 'खंभा', एक्शन से एक्टर ने मचाया 'गदर'
गदर के सेट से वीडियो वायरल
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल जल्द ही अपनी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
गदर-2 देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हो रही है.
लेकिन रिलीज से पहले शूटिंग सेट से सनी देओल के एक्शन सीन का वीडियो वायरल हो गया है.
गदर से लीक हुए वीडियो में सनी देओल पठानी सूट पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सिर पर पगड़ी भी बांध रखी है.
सनी देओल और एक्ट्रेस खंभे से बंधे हुए हैं. उनकों चारों तरफ से पुलिस ने घेरा हुआ है.
सनी देओल गुस्से में खंभा ही उखाड़ लेते हैं. हैंडपंप के बाद सनी देओल को खंभा उखाड़ता देख उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
आपको याद हो तो गदर फिल्म में सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़ा था. उनके इस सीन की चर्चा आज भी होती है.
ऐसे में गदर-2 में भी फैंस के लिए कई दमदार सीन्स रखे गए हैं और इसका सबूत ये वायरल वीडियो है.
गदर के सीक्वल में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी दिखाई देंगी. फिल्म का फैंस को इंतजार है.
ये भी देखें
'केसरी वीर' से बॉलीवुड में वापस आए सूरज पंचोली, मिला सलमान का सपोर्ट, बोले- सूरज चमकेगा...
कॉम्प्रोमाइज के बदले मिलेगा काम, बहाने से बुलाकर की गलत बातें, एक्ट्रेस का छलका दर्द
'मॉर्डन बहू' के अवतार में ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या का हाथ थामे ली एंट्री, फिदा हुए फैन्स
'बाबा मैं फिल्में नहीं करना चाहती', सुनील शेट्टी से बोलीं अथिया, शादी कर छोड़ा बॉलीवुड