गदर 2 की रक्षाबंधन पर बल्ले-बल्ले, कमाई में उछाल, पहुंची 500cr के करीब

31 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 की विस्फोटक कमाई 20वें दिन भी जारी है. मूवी के सुपर सॉलिड कलेक्शन ने ट्रेड एनालिस्ट्स को भी हैरान किया हुआ है.

गदर 2 का भौकाल

तीसरे हफ्ते में फिल्म मजबूती से सिनेमाघरों में बनी हुई है. हालांकि वर्किंग डेज की कमाई में हल्की सी गिरावट जरूर देखी जा रही है.

अब रक्षाबंधन हॉलिडे ने गदर 2 की चांदी-चांदी कर दी है. फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. 20वें दिन की कमाई में उछाल नजर आया है.

तीसरे हफ्ते में मूवी ने शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 4.60 करोड़, मंगलवार को 5.10 करोड़ की कमाई की.

फिल्म की बुधवार की कमाई में अच्छा खासा जंप देखने को मिलता है. 31 अगस्त यानी गुरुवार की कमाई और बेहतरीन देखने को मिल सकती है. 

नॉनस्टॉप कलेक्शन कर रही गदर 2 बहुत जल्द 500 करोड़ का रुख करने वाली है. सनी की 500 करोड़  क्लब में एंट्री करने वाली ये पहली फिल्म होगी.

गदर 2 एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस मूवी ने उन्हें फ्लॉप एक्टर के टैग से छुटकारा दिलाया है.

गदर 2 पठान के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. मूवी की सक्सेस से फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है.