बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आजकल दो चीजों में बिजी चल रहे हैं. एक तो फिल्म प्रमोशन और दूसरा बेटे करण की शादी की तैयारियों में.
सनी हो रहे ट्रोल
हाल ही में सनी मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान का एक वीडियो उनका वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में सनी गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं, पर फनी बात यह है कि जीन्स के साथ रुमाल चिपका था.
sunny (1)
sunny (1)
जब सनी गाड़ी से उतरे तो जीन्स पर चिपका रुमाल नीचे गिरा और यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया.
सनी को पता ही नहीं था कि उनकी जीन्स पर रुमाल चिपका हुआ है. वह बेपरवाह पॉकेट में हाथ डाले वॉक कर रहे थे.
यूजर्स की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने एक्टर की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी.
एक यूजर ने लिखा- इन्हें पता ही नहीं चला कि क्या अटका है. और सनी पाजी को इसके बारे में पता भी नहीं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- गाड़ी में जब बैठे थे तो इन्होंने देखा नहीं था कि रुमाल पर बैठ रहे हैं?
जो भी हो, सनी देओल का यह वीडियो है बहुत फनी. इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.