sunny

सनी देओल की जीन्स पर चिपका रुमाल, फिर हुआ ये..., यूजर्स उड़ा रहे खिल्ली

AT SVG latest 1

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sunny 3

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आजकल दो चीजों में बिजी चल रहे हैं. एक तो फिल्म प्रमोशन और दूसरा बेटे करण की शादी की तैयारियों में.

सनी हो रहे ट्रोल

sunny 11

हाल ही में सनी मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान का एक वीडियो उनका वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में सनी गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं, पर फनी बात यह है कि जीन्स के साथ रुमाल चिपका था. 

sunny (1)

sunny (1)

sunny 10

जब सनी गाड़ी से उतरे तो जीन्स पर चिपका रुमाल नीचे गिरा और यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया.

sunny 9

सनी को पता ही नहीं था कि उनकी जीन्स पर रुमाल चिपका हुआ है. वह बेपरवाह पॉकेट में हाथ डाले वॉक कर रहे थे. 

315610336 659013375735745 4155532271164754500 n

यूजर्स की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने एक्टर की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी.

328856598 1184706672412929 5763551443633173941 n

एक यूजर ने लिखा- इन्हें पता ही नहीं चला कि क्या अटका है. और सनी पाजी को इसके बारे में पता भी नहीं.

316632684 656523672782389 5130334758935853176 n

एक दूसरे यूजर ने लिखा- गाड़ी में जब बैठे थे तो इन्होंने देखा नहीं था कि रुमाल पर बैठ रहे हैं?

sunny 8

जो भी हो, सनी देओल का यह वीडियो है बहुत फनी. इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.