बेटे करण की शादी में सनी ने हाथों पर लगाई मेहंगी, ऐसा क्या लिखा? लोग ढूंढने लगे मतलब

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल द्रिशा आचार्य संग शादी करने जा रहे हैं. द्रिशा और करण के प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे हैं. 

सनी ने हाथों में लगाई मेहंदी 

बेटे की शादी पर सनी ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई. एक्टर के हाथों पर लगी मेहंदी का डिजाइन सबसे हटकर और खास है. 

मेहंदी फंक्शन में सनी ने हाथों में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई चारों धर्मों का साइन बनाया. 

मेहंदी के डिजाइन से एक्टर ने सभी धर्म के लोगों को एकता का मैसेज दिया है.

एक्टर की यूनीक मेहंदी देखकर इनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

मेहंदी फंक्शन के लिए सनी ने सिंपल सा पैंट और शर्ट पहना, उनकी सादगी लोगों को खूब भा रही है.

करण-द्रिशा 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आप शादी में इन्हें प्यार और आर्शीर्वाद देने आ रहे हैं.