सनी देओल ने पूरा किया बॉर्डर 2 का शूट, बोले- फौजी ने पूरा किया वादा, जय ह‍िंद

11 july 2025

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

साल 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' जल्द ही आने वाला है. इसमें लीड किरदार में सनी देओल नजर आने वाले हैं.

बॉर्डर 2 से आया सनी का लुक

Photo: Youtube/Ultra Movie Parlour

पिछले कई दिनों से ये फिल्म लगातार सुर्खियों में है. अब इसे लेकर एक्टर सनी देओल ने बड़ा अपडेट दिया है.

Photo: Youtube/Ultra Movie Parlour

दरअसल सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर खास पोस्ट शेयर किया. फौजी का लुक शेयर करते एक्टर ने जो लिखा उसने फैंस को काफी खुश कर दिया.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

वहीं इसके अलावा बैकग्राउंड में सनी की दमदार आवाज में डायलॉग सुनने को मिल रहा है. जिसमें वो एक फौजी का दिया हुआ वादा याद दिला रहे हैं.

Credit: Credit name

एक्टर सनी देओल ने लिखा,'मिशन पूरा हुआ. फौजी, विदा लेता हूं. बॉर्डर 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई जय हिंद.' एक्टर की इस पोस्ट पर अब फैंस कमेंट कर रहे हैं.

Credit: Credit name

एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस का जोश हाई है. एक यूजर ने लिखा, सनी देशभक्ति फिल्मों के असली बादशाह हो. वहीं कई यूजर कमेंट में भारत माता की जय और जय हिंद लिख रहे हैं.

Photo: Instagram/@Kulwinder_nehal_singh

बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है. वहीं इस फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे एक्टर हैं.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अगले साल 2026 के पहले महीने में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक डेट्स को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Credit: Credit name