सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म की धुआंधार कमाई के बीच एक्टर इंडस्ट्री को लेकर कई बड़े खुलासे भी कर रहे हैं.
शाहरुख संग रिश्ते पर सनी ने तोड़ी चुप्पी
सनी ने अब शाहरुख खान संग अपने लव-हेट रिलेशनशिप पर बात की है. दरअसल, साल 1993 में डर फिल्म की शूटिंग के समय सनी और शाहरुख के बीच अनबन हो गई थी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लड़ाई के बाद सनी ने शाहरुख से करीब 16 साल तक बात नहीं की थी. अब सनी ने शाहरुख संग अपनी लड़ाई पर खुलकर बात की है.
सनी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- जब वो सब हुआ था, वो जमाना अलग था. लोग भूल जाते हैं कि उन दिनों क्या हुआ था.
'कोई भी समझ सकता है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए थीं. वो वाकई में बचपना था. उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और कई चीजों को लेकर बातचीत भी की.'
'हमने कई फिल्मों के बारे में भी बात की. इस बार उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म देखी.'
'उन्होंने फिर मुझे कॉल भी किया. सब चीजें बहुत बढ़िया हैं. सबकुछ बहुत बढ़िया है.'
गदर 2 की रिलीज के बाद सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की जमकर तारीफ की थी. सलमान संग अपने रिश्ते पर सनी ने कहा- हमारी इक्वेशन काफी अलग है.
'मैं उनसे सीनियर हूं. मैं जब काम करता था, तो वो हमेशा सेट पर आते थे. पापा के साथ सलमान का बहुत अच्छा बॉन्ड है.'
सनी की फिल्म की बात करें तो 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में डटी हुई है.