Sunny SRK 1

शाहरुख संग क्यों हुई थी लड़ाई? 30 साल बाद सनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ऐसी चीजें...

AT SVG latest 1

10 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Sunny1

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म की धुआंधार कमाई के बीच एक्टर इंडस्ट्री को लेकर कई बड़े खुलासे भी कर रहे हैं. 

शाहरुख संग रिश्ते पर सनी ने तोड़ी चुप्पी

jawan 13

सनी ने अब शाहरुख खान संग अपने लव-हेट रिलेशनशिप पर बात की है. दरअसल, साल 1993 में डर फिल्म की शूटिंग के समय सनी और शाहरुख के बीच अनबन हो गई थी. 

suuny deol shahrukh 2

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लड़ाई के बाद सनी ने शाहरुख से करीब 16 साल तक बात नहीं की थी. अब सनी ने शाहरुख संग अपनी लड़ाई पर खुलकर बात की है. 

anil sharma 3

सनी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- जब वो सब हुआ था, वो जमाना अलग था. लोग भूल जाते हैं कि उन दिनों क्या हुआ था. 

sunny deol 1

'कोई भी समझ सकता है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए थीं. वो वाकई में बचपना था. उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और कई चीजों को लेकर बातचीत भी की.'

sunny cover.....

'हमने कई फिल्मों के बारे में भी बात की. इस बार उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म देखी.'

shah rukh khan jawan movie 5

'उन्होंने फिर मुझे कॉल भी किया. सब चीजें बहुत बढ़िया हैं. सबकुछ बहुत बढ़िया है.'

salman khna 3

गदर 2 की रिलीज के बाद सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की जमकर तारीफ की थी. सलमान संग अपने रिश्ते पर सनी ने कहा- हमारी इक्वेशन काफी अलग है.

rajveer sunny 2

'मैं उनसे सीनियर हूं. मैं जब काम करता था, तो वो हमेशा सेट पर आते थे. पापा के साथ सलमान का बहुत अच्छा बॉन्ड है.' 

gadar 2 sunny deol and ameesha patel

सनी की फिल्म की बात करें तो 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में डटी हुई है.