22 साल में इतना बदल गए गदर के सितारे, ये एक्टर्स अब दुन‍िया में नहीं

9 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

22 सालों बाद फिर से गदर मचने वाला है. सनी देओल-अमीषा पटेल की मूवी गदर- एक प्रेम कथा सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है.

गदर की री-रिलीज से फैंस खुश

फिल्म के हर एक किरदार को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था. इन 22 सालों में गदर के सितारे काफी बदल गए हैं.

उनके लुक्स और फिजीक में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन आया है. मगर दुखद ये है कि कई सितारे आज हमारे बीच नहीं हैं. बात करते हैं सभी सितारों के बारे में.

लीड हीरो सनी देओल अब 65 साल के हैं. लेकिन उनकी फिटनेस देख आपको उम्र का अंदाजा नहीं होगा. 

एक्टर का वेट पहले से जरूर बढ़ा है. अब वे मस्कुलर हो गए हैं. सनी देओल में आपको ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा.

गदर की सकीना 47 साल की हो गई हैं. अमीषा पहले से ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. उन्होंने खुद को काफी अच्छे से मेंटेन किया है. उनकी खूबसूरती पहले से बढ़ी है.

लिलेट दुबे ने मूवी में शबाना अली का रोल किया था. वे शकीना की मां बनी थीं. सालों बाद उनका लुक काफी बदल गया है. पर वे आज भी खूबसूरत दिखती हैं.

तारा सिंह के बेटे चरणजीत उर्फ जीते (उत्कर्ष शर्मा) तब चाइल्ड एक्टर थे. 22 सालों में वे हैंडसम हंक हो गए हैं. स्मार्ट और डैशिंग उत्कर्ष फैंस के फेवरेट हैं.

गदर के मेयर अशरफ अली (सकीना के पापा) का 2005 में निधन हो गया था. विलेन के रोल ने उन्हें पहचान दिलाई. गदर में तारा सिंह के साथ उनका आमना-सामना मजेदार था.

फिल्म में नैरेटर के रोल में अपनी आवाज देने वाले ओम पुरी भी आज हमारे बीच नहीं हैं. 66 साल में उनका निधन हुआ था.

गदर में तारा सिंह के दोस्त का रोल विवेक शौक ने प्ले किया था. 2011 में दिल का दौरा पड़ने के बाद वे चल बसे.

मूवी में न्यूजपेपर एडिटर के रोल में मिथलेष चतुर्वेदी ने दमदार काम किया था. आज वो भी हमारे बीच नहीं हैं.