गदर 2 की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है. ऑडियंस के बीच गदर 3 को लेकर हलचल तेज है. पर लगता है तीसरे पार्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
कब आएगी गदर 3?
गदर 2 की सक्सेस के बाद मार्केट में गदर 3 को जल्दी लाने का डायरेक्टर पर प्रेशर है. लेकिन सूत्र के मुताबिक, अच्छी स्क्रिप्ट के बिना गदर 3 नहीं बनेगी.
koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर के डायरेक्टर पर फिल्म का थर्ड पार्ट बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है. लेकिन अनिल शर्मा किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं.
उनके मुताबिक, जब तक कहानी पक्की नहीं, गदर 3 सच्ची नहीं. जब तक अच्छी कहानी नहीं मिलेगी फिल्म शुरू नहीं होगी.
मजेदार कहानी मिलने पर ही गदर 3 को शुरू किया जाएगा. इसलिए तब तक मेकर्स की तरफ से कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी.
रिपोर्ट में देओल के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी के देशभक्ति से जुड़े प्रोजेक्ट्स के सीक्वल को बनाने की प्रोड्यूसर्स और पब्लिसिस्ट में होड़ मची है.
इन प्रोजेक्ट्स पर सनी ने अभी चुप्पी साध रखी है. उन्हें डर है अचानक से उनकी किस फिल्म का सीक्वल आ जाए. सनी नहीं चाहते उनकी इमेज पाकिस्तान को कोसने वाले हीरो की बने.
धर्मेंद्र और सनी दोनों की पाकिस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जो काफी हद तक सनी की पाकिस्तान को बैश करने वाली इमेज की वजह से खराब हो रही है.
बात करें गदर 2 के कलेक्शन की तो, फिल्म ने 10 दिनों में 375 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मूवी जल्द 400 करोड़ कमा लेगी.