20 March, 2023
Photos: Instagram

गदर 2 के डायरेक्टर की बेटी को देखा? खूबसूरती में 'तारा सिंह' की 'सकीना' से नहीं कम

अनिल शर्मा की बेटी के किलर लुक्स

फिल्म गदर 2 की जबरदस्त चर्चा है. इसमें डायरेक्टर अनिल शर्मा  के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी काम कर रहे हैं. 

उत्कर्ष की हैंडसम पर्सनैलिटी तो आपने देख ली. लेकिन क्या आपने डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी को देखा है?

उनकी बेटी का नाम कैरविना शर्मा है. वे इंस्टा पर फुल एक्टिव हैं. लुक्स की बात करें तो कैरविना बेहद खूबसूरत दिखती हैं. 

कैरविना के शार्प फीचर्स, मिलियन डॉलर स्माइल किसी को भी अपना दीवाना बना दें. 

जितनी खूबसूरत कैरविना दिखती हैं, उतनी ही वे टैलेंटेड भी हैं. वे पेशे हैं सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक कंपोजर हैं. 

अपने भाई की तरह कैरविना ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग को करियर ऑप्शन नहीं चुना. बतौर म्यूजिशियन वे सक्सेसफुल हैं.

कैरविना इंस्टा पर म्यूजिकल पोस्ट्स के अलावा फैमिली फोटोज भी शेयर करती हैं. वे भाई और पिता संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं.

कैरविना गुड लुकिंग ही नहीं, फैशनिस्टा भी हैं. कैरविना के गॉर्जियस लुक्स उनके इंस्टा अकाउंट पर देखे जा सकते हैं.

बात करें फिल्म गदर 2 की तो, इसकी शूटिंग खत्म हो गई है. ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.