पाकिस्तान को बदनाम करने का नहीं इरादा, क्यों बोले डायरेक्टर, गदर 3 की बदली कहानी

19 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर और गदर 2 की बंपर सफलता के बाद फैंस को गदर 3 का इंतजार है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

क्या होगी गदर 3 की कहानी?

अभी तक गदर फ्रेंचाइजी में हमें इंडिया-पाकिस्तान कनेक्शन देखने को मिला है. जहां तारा सिंह अपनों की खातिर पड़ोसी मुल्क जाकर गदर मचाता है.

लेकिन गदर 3 की कहानी का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं होगा. ऐसा मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है.

जूम को दिए इंटरव्यू में अनिल ने कहा- हम अगली बार पाकिस्तान बिल्कुल नहीं जाएंगे. हमने कभी अपने पड़ोसी मुल्क को बुरा दिखाने की कोशिश नहीं की.

ये बस चांस की बात है कि गदर और गदर 2 में काफी हद तक पाकिस्तान का एंगल दिखा. हम पाकिस्तान को अपनी फिल्म में ड्रामा क्रिएट करने का फिक्स्ड फॉर्मूला नहीं बनाना चाहते हैं.

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साफ कहा कि मैं नहीं चाहता कि हम पर एंटी पाकिस्तान का टैग लगे, क्योंकि हम ऐसे नहीं हैं. 

फिल्म गदर-एक प्रेम कथा में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को बचाने पाकिस्तान गया था. गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने पाकिस्तान पहुंच जाता है. 

गदर 3 की कहानी को लेकर हल्का फुल्का आइडिया तो मिल गया है. लेकिन इसे बनने में अभी वक्त है. फिलहाल डायरेक्टर और कास्ट मूवी की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.

गदर 2 ने छप्परफाड़ कमाई की. इसने 38 दिनों में 520 करोड़ का बिजनेस किया है. 22 साल बाद सनी ने तारा सिंह बनकर वापसी की और फैंस का दिल जीत लिया.