लंदन में सनी का 'गदर', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के लगाए नारे, ढोल पर नाचकर विदेश में जमाया रंग

22 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गदर 2 ने दुनियाभर में गदर मचा दिया है.

लंदन में सनी देओल का गदर

गदर 2  की ताबड़तोड़ कमाई के बीच सनी ने लंदन पहुंचकर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया.

सनी ने लंदन में 21 अगस्त को Leicester Square के व्यू (Vue) सिनेमा हाल में गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. 

इस दौरान दर्शकों से खचाखच भरे सिनेमा हॉल में सनी देओल ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

सनी देओल ने बुलंद आवाज में कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.

लंदन में गदर 2 की स्क्रीनिंग खासतौर पर HCI (High Commission of India) के लिए आयोजित की गई थी. यह किसी भी कमर्शियल फिल्म की पहली स्क्रीनिंग थी.

बता दें कि गदर 2 की स्क्रीनिंग लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर के सबसे खास सिनेमाघरों में रखी गई थी, जहां कई विशेष फिल्मों का रेड कारपेट प्रीमियर होता है. 

सनी देओल ने यहां ढोल पर नाचते हुए एंट्री की और विदेश में अपने देसी अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया.

सनी देओल ने कहा कि गदर 2 करने से पहले वो थोड़ी चिंता में थे, क्योंकि गदर के पहले पार्ट को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला था. सनी ने आगे कहा- जब अनिल जी ने मुझे गदर 2 के लिए अप्रोच किया तो ये मुझे बिल्कुल पहले जैसी ही लगी. 

गदर 2 की बात करें तो फिल्म सिनेमाघरों में नई क्रांति लेकर आई है. फिल्म ने 11 दिन में 398 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. रिपोर्ट- लवीना टंडन