सनी ने बॉलीवुड को किया एक्सपोज, भाई बॉबी के लिए छलका दर्द, बोले- नहीं दिया था काम

9 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 की रिलीज से पहले सनी देओल इसके एग्रेसिव प्रमोशन में बिजी हैं. इस इंटरव्यू में एक्टर ने बॉलीवुड को एक्सपोज किया और कैंप वॉर पर बात की.

सनी ने खोली पोल

उन्होंने बताया वो भले ही फिल्मी फैमिली से आते हैं, लेकिन कभी किसी कैंप का हिस्सा नहीं रहे.

इंटरव्यू के दौरान सनी ने भाई बॉबी से जुड़ा पुराना किस्सा बताया. कैसे वो 1990s में बॉबी को इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले थे. इसके लिए उन्होंने कई फिल्ममेकर्स से बात की. लेकिन लोग मना करने लगे थे.

सनी ने कहा- मुझे याद है मैं हर डायरेक्टर के पास गया था. जब बॉबी को लॉन्च करना था. लेकिन कोई हमारे साथ हाथ मिलाना नहीं चाहता था. काम नहीं करना चाहता था.

बॉबी ने 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म बरसात से डेब्यू किया था. तब राजकुमार-सनी करीबी थे और दोनों ने घायल-दामिनी जैसी मूवीज में काम किया था.

सनी ने फिल्म इंडस्ट्री के नेचर पर बात करते हुए कहा- हर कोई आएगा और आपको हग करेगा, गर्मजोशी से मिलेगा, ऐसा दिखाएगा जैसे आपसे बहुत प्यार है, लेकिन सब नकली होता है.

कई सारे लोग मुझे पाजी कहते हैं, मैं उन्हें ऐसा कहने से मना करता हूं, क्योंकि आप पाजी का मतलब नहीं समझते हो. ये बड़े भाई के लिए इज्जत होती है.

कई सारी चीजें होती हैं, जो आगे भी चलती रहेंगी क्योंकि वो लाइफ में अच्छे एक्टर्स होते हैं, मगर शायद स्क्रीन पर नहीं.

इंटरव्यू में सनी ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की, जहां उन्हें जेपी दत्ता, राहुल रवैल संग काम करने का मौका मिला, वो लोग पैशन, ईमानदारी के साथ फिल्म बनाते थे.

सनी की अपकमिंग फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11  अगस्त को रिलीज होने जा रही है. मूवी में उनके साथ अमीषा पटेल भी दिखेंगी.