'गदर' मचाने के बाद विदेश में पार्टी कर रहे सनी देओल, किसके साथ मनाया जश्न?

13  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल इन दिनों यूएस में फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. सनी पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर संग चिल कर रहे हैं.

US में चिल कर रहे सनी

सनी ने अब यूएस की सड़कों पर मस्ती करते हुए अपना एक फन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सनी फुल पार्टी मोड में नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में सनी अपने दोस्तों के साथ दिखे. वो मजाकिया अंदाज में दोस्त को चिढ़ाते हुए कहते हैं- आज रात हम सेलिब्रेट करने जा रहा हैं. बताइए क्या? 

सनी फिर दोस्त की तरफ देखकर हंसते हुए कहते हैं- पिज्जा. वीडियो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा- Pizza Party. Having fun. Just be silly. ENJOY.

सनी के कैप्शन और उनके मस्तीभरे अंदाज से साफ दिख रहा है कि वो अपने वेकेशन को फुल स्वैग में एन्जॉय कर रहे हैं.

सनी से पहले धर्मेंद्र ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने डॉगी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.

धर्मेंद्र वीडियो में फिट एंड फाइन लगे. उन्हें देखकर फैंस ने भी राहत की सांस ली. एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल, बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि धर्मेंद्र का इलाज कराने सनी उन्हें यूएस लेकर गए हैं. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि देओल परिवार यूएस वेकेशन पर गया है.

सनी की बात करें तो उनकी फिल्म गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म सुपरहिट हुई है.