'काश मैं...', बेटे करण के संगीत में इमोशनल हुए सनी देओल, किस बात के लिए मांगी माफी?

17 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

...जिस तरह एक बेटे की शादी में पिता की खुशी का ठिकाना नहीं होता, ठीक उसी तरह इन दिनों सनी देओल भी बेटे की शादी के जश्न में डूबे हुए हैं.

 करण के संगीत में इमोशनल हुए सनी देओल

18 जून को सनी के लाडले बेटे करण देओल अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

शादी से पहले बेटे के संगीत के फंक्शन में सनी देओल जमकर नाचे. लेकिन नाचने-गाने के साथ सनी इमोशनल भी होते दिखे.

सनी ने नम आंखों से अपने बेटे और होने वाले दूल्हा करण देओल को प्यार भरी नजरों से देखते हुए कहा- मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं. (Video- Instant Bollywood)

'काश में हर लम्हा अपने बेटे संग गुजार पाता.' सनी ने आगे पंजाबी भाषा में कहा- पापा कैंदे हां कि ऐ साडे कोल नहीं बैंदे....लेकिन फिर वो बीच में ही माफी मांगते हुए कहते हैं- सॉरी-सॉरी पंजाबी में नहीं हिंदी में बोलता हूं.

सनी फिर कहते हैं- 'जैसे हमारे पापा कहते हैं कि वो (बच्चे) हमारे साथ बैठते नहीं हैं. मुझे लगता है कि हर मां-बाप का यही प्रॉब्लम होता है बच्चों के साथ कि बच्चे मां-बाप के साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजारते हैं.'

'लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बच्चे अपने मां-बाप से प्यार नहीं करते, बल्कि उनकी रिस्पेक्ट होती है, एक डर होता है. खासतौर पर पिता के लिए.'

सनी ने आगे हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- अगर पिता...पिता ना हो तो हम बिगड़े हुए बच्चे कभी सीधे नहीं हो सकते.  

बेटे की शादी में सनी देओल काफी खुश हैं. सनी ने बेटे के संगीत में 'मैं निकला गड्डी लेके' पर धमाकेदार डांस किया. सनी का वीडियो वायरल है.