सनी देओल के लाडले बेटे करण 18 जून को दूल्हा बनने वाले हैं. पूरे देओल खानदान में खुशियों की बहार है. सभी जश्न में डूबे हैं.
करण देओल का प्री-वेडिंग फंक्शन
करण की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हो गई है. बीती रात करण ने परिवार के लिए फैमिली फंक्शन ऑर्गेनाइज किया.
यहां पूरा देओल परिवार दिखा. पैपराजी को करण-बॉबी ने अपने कजिन अभय देओल संग पोज दिए.
पार्टी का एक इंसाइड वीडियो सामने आया है जहां सनी देओल ने डांस फ्लोर पर गदर मचाया. वो भांगड़ा करते दिखे.
पंजाबी गाना हो, सनी देओल हो और एक्टर का भांगड़ा करना हो...तो गदर मचना तो लाजमी है.
ब्लू शर्ट और डेनिम जींस में सनी देओल हैंडसम लगे. बेटे की शादी की खुशी सनी के चेहरे पर साफ दिखी.
फिल्मों में तो फैंस ने सनी देओल को कई बार थिरकते देखा है. लेकिन रियल लाइफ में एक्टर का ऐसा अंदाज कम ही दिखता है.
सनी देओल और उनका पूरा परिवार दिशा आचार्य को अपने घर की बहू बनाने के लिए एक्साइटेड हैं.
खबरें हैं करण की हल्दी-मेहंदी की रस्म 16 जून को होगी. उन्हें दूल्हा बना देखने का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहें.