करण देओल और द्रिशा आचार्य शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 18 जून को दोनों ने दिन में इंटीमेट वेडिंग की. शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया है.
पापा सनी ने बांटे लड्डू
रिसेप्शन से पहले सनी ने छोटे बेटे राजवीर के साथ मिलकर पैपराजी को शादी के लड्डू खिलाए.
करण के रिसेप्शन पर सनी देओल ने ब्लैक कलर का सूट पहना. छोटे बेटे राजवीर भी ब्लैक सूट में ही दिखे.
सनी और राजवीर मिलकर पैपराजी को लड्डू के डिब्बे देते दिखे. ब्लैक सूट में बाप-बेटे को साथ देखकर फैंस की निगाहें उन पर टिक गईं.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'तारा सिंह' सूट में कितने हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, कहीं से नहीं लग रहा है कि ये ससुर बन गए हैं.
कई फैंस राजवीर की भी तारीफ कर रहे हैं. फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ये कितना हैंडसम है. वहीं दूसरे ने लिखा, बॉलीवुड डेब्यू कब होगा.
कुछ फैंस राजवीर और सनी देओल को साथ देखकर कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करके उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
देओल फैमिली ने करण और द्रिशा की शादी में रौनक बढ़ाने की हर संभव कोशिश की और वो कामयाब भी हुए.