10 July 2024
Credit: Instagram
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' का तौबा-तौबा सॉन्ग हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
तौबा-तौबा में एक्टर ने जिस तरह अपने डांस से धूम से मचाई है, उसके क्या कहने. आम जनता हो या सेलेब हर कोई विक्की के डांस का दीवाना बन चुका है.
तौबा-तौबा पर डांस रील बना ली हो, तो अब एक काम की बात कर लेते हैं. क्या आप जानते हैं विक्की से पहले सनी देओल तौबा-तौबा के हुक स्टेप कर चुके हैं.
बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें इस बात का सबूत चाहिए. भाई तो ऐसा दावा हमने नहीं, बल्कि सनी देओल ने किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है.
वीडियो में वो तौबा-तौबा गाने के हुक स्टेप करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सनी लिखते हैं- जब वो कहें कि आप डांस नहीं कर सकते हैं.
फिर आप देखते हैं कि आपने किसी और से पहले कर दिखाया. सनी की पोस्ट पर करण जौहर ने भी रिएक्ट किया है.
वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा- OMG! उन्होंने पहले किया. सनी सर. इसके साथ करण ने हार्ट इमोजी भी बनाया.
तो क्लियर हो गया ना कि सनी देओल एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी उस्ताद हैं. अब मत बोलना कि उन्हें डांस नहीं आता.