सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले उत्कर्ष शर्मा ने सनी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
सनी ने किया जानलेवा स्टंट
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में उत्कर्ष ने कहा- राजस्थान में हमारा शूट था. ट्रेन सीक्वेंस में हमें रियल में स्टंट करना था. उस जमाने में VFX नहीं होता था.
'शूट के दौरान सनी सर ट्रेन पर चढ़े और ट्रेन चलने लगी. मैं उनके कंधे पर था. जैसे ट्रेन की स्पीड बढ़ रही थी, वो उसी स्पीड के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर जंप कर रहे थे.'
'मैंने उन्हें जोर से पकड़ा हुआ था. मुझे आज भी वो सीन याद है. मेरे पापा भी डरे हुए थे. पर सनी सर एक्शन किंग हैं. वो अपने स्टंट खुद करते हैं.'
उत्कर्ष आगे बताते हैं कि सनी देओल आज भी वैसे ही हैं, जैसे सालों पहले थे. वो बेहद शर्मीले इंसान हैं.
22 साल पहले जब 'गदर' की शूटिंग की जा रही थी, जब उत्कर्ष महज सात साल के थे.
अब वो 29 साल के हैं और 'गदर 2' में तारा सिंह के बेटे के किरदार में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं.
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आप देखने जा रहे हैं ना?