कन्यादान के वक्त इमोशनल हुईं सनी देओल की बहू, मां-बाप ने थामा हाथ, Unseen वीडियो

17 जुलाई 2023

Photos: Instagram

18 जून को सनी देओल के लाडले करण की उनकी दुल्हनिया का जिंदगीभर के लिए साथ मिला. दोनों की मुंबई में धूमधाम से शादी हुई.

द्रिशा की शादी का वीडियो

शादी को 1 महीना बीत चुका है, लेकिन उनके वेडिंग फोटोज और वीडियोज के वायरल होने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है.

करण देओल के फैनक्लब पर उनकी शादी के अनसीन वीडियो छाए हुए हैं. फेरों और कन्यादान की रस्में इनमें देखने को मिलती हैं.

करण और द्रिशा वीडियो में मंडप पर बैठे हैं. उनके फेरे हो रहे हैं. पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं. पूरा देओल परिवार खुशी से झूम रहा है. Video- karan deol fanclub

द्रिशा के कन्यादान का वीडियो भी सामने आया है. उनके पेरेंट्स ने उनका हाथ थामा हुआ है. इस वक्त द्रिशा थोड़ी इमोशनल नजर आईं. Video- karan deol fanclub

एक वीडियो में करण-द्रिशा के फेरे चल रहे हैं. देओल परिवार ये रस्में होते हुए देख रहा है. धर्मेंद्र-प्रकाश एकसाथ बैठे दिखते हैं.

शादी के बाद कपल मनाली फैमिली वेकेशन पर गया. फिर केन्या के मसाई मारा में हनीमून एंजॉय किया.

हाल ही में कपल हनीमून से वापस लौटा है. मुंबई एयरपोर्ट पर न्यूलीवेड कपल को देख पैप्स ने उन्हें घेर लिया था.

करण-द्रिशा इस वक्त ट्रेंडिंग कपल हैं. उनके फोटोज-वीडियो वायरल होते हैं.