सनी देओल के बेटे करण हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. मसाई मारा में कपल एडवेंचरस हनीमून का हर एक मोमेंट एंजॉय कर रहा है.
करण-द्रिशा का हनीमून
सोशल मीडिया पर द्रिशा का एक अनसीन वीडियो सामने आया है. जिसमें वो दुल्हन के लिबास में हैं और डांस कर रही हैं.
उनका मेकअप सेशन चल रहा है. हैड टू टो द्रिशा स्टनिंग लग रही हैं. लाल जोड़े में वो खूबसूरत दिख रही हैं.
मेकअप के दौरान द्रिशा ठुमके लगा रही हैं. वो अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आईं.
मेकअप आर्टिस्ट द्रिशा के लहंगे को फिक्स कर रही हैं. दूसरी तरफ द्रिशा मिरर में खुद को देखते हुए कमर मटका रही हैं.
द्रिशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनके शादी और रिसेप्शन के बिहाइंड द सीन्स वीडियो में दिखाए गए हैं.
शादी के हर फंक्शन में द्रिशा स्टनिंग लगी हैं. मुंबई में शादी के तुरंत बाद कपल फैमिली वेकेशन पर गया. वहां के लोगों को सनी ने पार्टी दी.
मनाली में सनी देओल भी बेटे बहू संग मौजूद थे. सभी ने पहाड़ों पर ट्रैकिंग की. उनका ये वेकेशन शानदार बीता.
अब करण-द्रिशा विदेश जाकर अकेले में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. करण इंस्टा पर लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं.