सनी देओल की खुशी का इस समय ठिकाना नहीं है. आखिर उनके लाडले बेटे करण अब मैरिड क्लब में शामिल हो चुके हैं.
सनी के छोटे बेटे को देखा?
सनी ने अपने बेटे की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. करण के हर फंक्शन में सनी की एनर्जी और खुशी देखने लायक रही.
संगीत, शादी और रिसेप्शन पार्टी में भी सनी ने जमकर डांस किया. एक्टर के डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
करण के रिसेप्शन से अब सनी देओल का एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने छोटे बेटे राजवीर देओल संग सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस पर डांस कर रहे हैं. (Video- Viral Bhayani)
सोनू निगम के लाइव सॉन्ग पर बेटे राजवीर संग सनी का डांस देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं और एक्टर को रियल सुपरस्टार बता रहे हैं.
वहीं, राजवीर को देखकर कई फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. सनी के छोटे बेटे के डैशिंग लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
कई यूजर्स राजवीर को सनी की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने राजवीर की तारीफ में लिखा- सनी के दोनों बेटे काफी तमीजदार हैं.
दूसरे यूजर ने लिखा-वाह...सनी पाजी का बेटा तो काफी हैंडसम है. वहीं, कई लोग सनी से पूछ रहे हैं कि रिसेप्शन पार्टी में वो अपनी पत्नी के साथ क्यों नहीं दिखाई दिए. (Video- Viral Bhayani)
बता दें कि रिसेप्शन से सनी की पत्नी का एक भी फोटो सामने नहीं आया है. फैंस उनकी पत्नी को देखने के लिए बेताब हैं.