फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल ने गदर 2 की रिलीज से पहले अपने जोरदार डांस से धूम मचा रखी है. बेटे करण की शादी के फंक्शन में एक्टर छा गए.
सनी का डांस वीडियो वायरल
करण देओल की शादी 18 जून को है. बीती रात उनकी और द्रिशा आचार्य की मेहंदी का फंक्शन हुआ था. करण-सनी ने अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की.
सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो कि करण देओल के प्री-वेडिंग फंक्शन का है.
सनी देओल प्राउड फादर की तरह बेटे की खुशियों पर झूम रहे हैं. उनका डांस देख उनकी खुशी का अंदाजा होता है. वो पंजाबी गाने 'नाच पंजाबन' पर थिरक रहे हैं.
सनी ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है. वहां मौजूद लोग एक्टर को चियर अप कर रहे हैं. अपने भाई सनी को यूं नाचता देख बॉबी भी बेहद खुश हैं.
वीडियो में बॉबी का रिएक्शन एपिक है. वो दूर से खड़े होकर भाई को डांस करते देख मुस्कुरा रहे हैं. उनकी नजरें भाई से हट नहीं रही हैं.
बॉबी क्या फैंस भी सनी देओल को यूं झूमता देख खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं. एक्टर का ऐसा धमाकेदार डांस इससे पहले फैंस ने नहीं देखा था.
सनी के साथ वीडियो में एक महिला भी डांस कर रही है. लोग लेडी के बारे में पूछ रहे हैं. कईयों का कहना है ये लेडी उनकी रिश्तेदार हो सकती है.
करण की शादी को लेकर पूरा देओल परिवार एक्साइटेड है. अभी ये तो ट्रेलर है, शादी के दिन और धमाल मचने वाला है.