फोटो सोर्स: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम
सनी देओल के बेटे करण अब मैरिड क्लब में शामिल हो गए हैं. एक्टर को उनकी जीवनसाथी के रुप में द्रिशा आचार्य का साथ मिला है. कपल ने 18 जून को शादी की.
करण की हुईं द्रिशा आचार्य
शादी के बाद रात को रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें बी-टाउन के नामी सेलेब्स शामिल हुए. सलमान, आमिर, कपिल शर्मा, दीपिका-रणवीर ने न्यूलीवेड कपल को बधाई दी.
करण की शादी के आपने अभी तक कई वीडियोज देखे होंगे, लेकिन क्या सनी देओल को पत्नी पूजा संग डांस करते देखा है?
नहीं देखा तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर सनी और पूजा का ढोल पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. दोनों ने अपने डांस से समां बांध दिया.
वीडियो लोगों के लिए बहुत स्पेशल है. एक तो सनी और पूजा बहुत कम साथ दिखते हैं. ऐसे में अब दोनों को डांस करते देखना फैंस के लिए ट्रीट है.
सनी और पूजा को डांस करते हुए देख सभी ने खूब एंजॉय किया. सभी बाराती तालियों की गड़गड़ाहट से दोनों के चियरअप करते दिखे.
ग्रीन लहंगे में पूजा देओल स्टनिंग लगीं. वहीं सनी ने ग्रीन और व्हाइट शेरवानी पहनी थी. सिर पर मजेंटा कलर की पगड़ी बांधी.
पूरे देओल परिवार ने इस शादी में खूब एंजॉय किया. धर्मेंद्र ने पोते की शादी में जमकर डांस किया.
करण और द्रिशा की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शादी के बाद करण अपने पिता का घर नहीं छोड़ेंगे. वे फैमिली संग रहेंगे.