बेटे के संगीत में 'तारा सिंह' बनकर नाचे सनी, यूजर्स बोले- शादी में भी 'गदर' का प्रमोशन कर रहे

17 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम

सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल 18 जून को अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

बेटे के संगीत में सनी का धमाल

करण- द्रिशा की शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में देओल परिवार ने धूम मचा दी.

हल्दी से लेकर संगीत तक, हर फंक्शन में देओल परिवार जश्न में डूबा नजर आया. बेटे के संगीत में सनी देओल ने अपने डांस से पूरी लाइमलाइट लूट ली.

जी हां, सनी देओल बेटे करण की शादी में खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. संगीत सेरेमनी ने सनी देओल ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. 

सनी देओल ने करण के संगीत में अपनी फिल्म गदर के सुपरहिट गाने 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर जमकर डांस किया.

सनी का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 22 साल पुराने गाने पर सनी का धमाकेदार डांस देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. (Video- Viral Bhayani)

सबसे खास बात ये है कि बेटे के संगीत में सनी अपनी फिल्म 'गदर 2' के 'तारा सिंह' के लुक में नजर आए फिर इस लुक में उनका डांस सोने पर सुहागे की तरह रहा.

फैंस सनी के वायरल वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग चुटकी लेते हुए ये भी कह रहे हैं कि वो बेटे की शादी में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- बेटे की शादी में गदर 2 का प्रमोशन...क्या बात है सनी पाजी.  दूसरे यूजर ने लिखा- पाजी शादी में भी प्रमोशन जारी है.

एक अन्य यूजर ने लिखा- सनी पाजी आग लगा दी आपने. एक दूसरे यूजर ने लिखा- लव यू पाजी...आप फायर हो. वैसे आपको कैसा लगा सनी देओल का 'गदर' वाला डांस?