पर्दे पर छाए तारा सिंह, खुशी से रोए सनी देओल, बयां किया दिल का हाल 

12 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 अगस्त को गदर 2 रिलीज हो गई है. 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखकर जनता खुश है. 

गदर 2 को मिला जनता का प्यार

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. 

इसलिए शुक्रवार को फिल्म रिलीज के बाद इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां सनी फिल्म को लेकर अपने दिल का हाल बयां करते दिखे. 

स्क्रीनिंग पर गदर 2 एक्टर ने कहा- चारो ओर लोग गदर की बातें कर रहे हैं. मैं गदर के नशे में हूं. कुछ कह नहीं पा रहा था.'

'पहले तो मैं रोए ही जा रहे था. खुशनसीब महसूस कर रहा हूं.  पता नहीं था कि जनता तारा सिंह का इतना इंतजार कर रही थी.'

'पर जिस तरह जनता फिल्म को प्यार दे रही है और आगे लेकर जा रही है. वो तो साफ कह रही है कि क्रिटिक्स की ऐसी की तैसी.'

इतना कहकर सनी देओल ने बता दिया कि उनके लिए अपने फैंस के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है. 

गदर 2, 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर एक प्रेम कथा बॉलीवुड की आइकॉनिक मूवीज में से एक है. 

इस फ्राइडे गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों को दर्शक काफी अच्छा बता रहे हैं.