'बॉर्डर' फ‍िल्म से काट दिया गया था वो सीन, जिसे बताते हुए रो पड़े सनी देओल

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल को फैंस ने कई बार इमोशनल होते देखा है. एक्टर एक बार फिर रो पड़े हैं. एक पोडकास्ट में फिल्म बॉर्डर पर बात करते हुए सनी के आंसू छलके.

क्यों रो पड़े सनी?

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia से बातचीत में सनी बॉर्डर मूवी से डिलीट किए गए सीन्स पर बात कर रहे थे. उन्होंने बताया आर्म्ड फोर्सेज के लिए उनके मन में बेशुमार प्यार है.

बॉर्डर से अपने फेवरेट सीन पर बोलते हुए सनी ने कहा- एक सीन था जो फाइनल कट में हटा दिया गया था. ये शानदार सीन था. जेपी दत्ता के पिता ने इसे लिखा था.

इस सीन के अंदर मैं छोटे से मंदिर में हूं. मैं पीछे मुड़कर देखता हूं कि सारे नष्ट हो चुके बंकर से आग की रोशनी आ रही है.

 मैं वहां जाता हूं और देखता हूं कि मेरे सभी सैनिक घायल पड़े हैं. मैं उनसे बात करता हूं, उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि उनके परिवार का ख्याल रखूंगा, घर की टूटी छत की मरम्मत करूंगा, उनकी मां से बात करूंगा.

मैं उन्हें बताता हूं कि वे अब स्वर्ग में हैं. स्वर्ग में कोई लड़ाई नहीं होती है… ये सब बोलते हुए इंटरव्यू के दौरान सनी देओल की आंखें भर आती हैं. 

सनी देओल अपने आंसुओं को पोछते हैं. उन्होंने बताया कि मेकर्स ने ये सीन फिल्म की लंबाई को शॉर्ट करने के लिए हटा दिए थे. 

इसी इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि बॉर्डर 2 को बनाए जाने पर बातचीत चल रही है. लेकिन वो फिल्म तभी करेंगे जब कहानी में दम होगा. 

फिलहाल तो सनी देओल फिल्म गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. मूवी ने 21 दिन 480 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.