देओल खानदान का ये चिराग 47 साल में भी कुंवारा, भाई सनी की तरह नहीं मिली सक्सेस

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

देओल खानदान बॉलीवुड में भाईचारे, फैमिली वैल्यूज, रिश्ते निभाने के लिए जाना जाता है. इस खानदान की एक और खास बात है यहां सभी शादी में यकीन रखते हैं.

कब शादी करेंगे अभय देओल?

लेकिन धर्मेंद्र के भतीजे और सनी-बॉबी के कजिन ब्रदर की सोच परिवार में सबसे हटके है. अभय देओल शादी को लेकर ऐसा नहीं सोचते हैं. 

फिल्ममेकर अजित सिंह और उषा देओल के इकलौते बेटे अभय 47 साल में कुंवारे हैं. उनके भाई सनी-बॉबी सालों पहले अपना घर बसा चुके हैं. भतीजे करण भी शादी कर चुके हैं.

देओल परिवार में मौजूद उनकी चारों बहनों (ईशा, अहाना, विजेता, अजीता) ने भी शादी रचा ली है. तो अभय कब घर बसाएंगे, शायद इसका जवाब उनके पास भी नहीं है.

वे एक्ट्रेस पूजा देसाई को डेट कर चुके हैं. आजकल उनका अफेयर एक्ट्रेस शिलो शिव सुलेमान के साथ चल रहा है. 

एक इंटरव्यू में अभय ने शादी को आउटडेटेड बताया था. इसे उन्होंने नैचुरल प्रोसेस मानने से इंकार किया था. उनका कहना था अगर कोई बिना शादी के बच्चे करे और सेटल हो, उसे गलत नहीं माना जाना चाहिए.

अभय अपने बिंदास नेचर की वजह से कई दफा सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने अपनी ही फिल्म आइशा और रांझणा की पब्लिकली आलोचना की थी. 

उनके विवादों में टी-सीरीज से पंगा लेना, फेयरनेस क्रीम प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर कमेंट करना, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में उनकी परफॉर्मेंस को साइडलाइन करना शामिल हैं.

वर्कफ्रंट पर अभय का करियर धर्मेंद्र और सनी जैसा सक्सेसुफल नहीं रहा. 2005 में फिल्म सोचा ना था से उन्होंने डेब्यू किया था.

वे देव डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, ओय लकी लकी ओय, रांझणा जैसी फिल्मों के अलावा वेब शोज में भी दिखे. लेकिन टॉप एक्टर्स में आज भी शुमार नहीं हुए.