सनी देओल के कजिन अभय अपने हैंडसम लुक्स और बिंदास एटीट्यूड की वजह से फेमस हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं.
अभय के किलर पोज
बालकनी में खड़े होकर अभय ने बनियान में पोज दिए हैं. एक्टर की दमदार पर्सनैलिटी ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है.
ब्लैक सनग्लासेज, सिर पर स्टाइलिश हैट, व्हाइट बनियान और जींस में अभय डैशिंग लगे. उनकी ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं.
कैप्शन में अभय ने लिखा- जहां मैं कभी जाना चाहता हूं वहां मुझे लेकर चलो. मुझे न्यूयॉर्क लेकर चलो, मैं लॉस एंजेलिस देखना चाहता हूं.
''ओह रुको, मैं लॉस एंजेलिस में ही हूं. (लेकिन मैं यहां तुम्हारे साथ आना चाहता हूं.)'' एक्टर किसे अपने साथ लेकर आना चाहते थे, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
एक्टर की तस्वीरों पर फैंस ने प्यार लुटाया है. अभय की इंस्टा तस्वीरें काफी मजेदार होती हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी लोगों को एंटरटेन करता है.
अभय देओल की बीते दिन अपने भतीजे करण और उनकी पत्नी द्रिशा संग फोटो सामने आई थी. सभी ने साथ में एंजॉय किया था.
अभय ने करण की शादी में खूब माहौल जमाया था. ग्रैंड वेडिंग से उनकी सनी-बॉबी देओल संग डांस करते हुए फोटोज वायरल हुई थीं.
वर्कफ्रंट पर अभय पिछली बार वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर में देखे गए थे. सिल्वर स्क्रीन पर वो 2022 में आई फिल्म जंगल क्राई में नजर आए थे.