गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो गर्दा उड़ाया है, उससे हर फिल्ममेकर हैरान है. सनी को साइन करने की होड़ मची है. उनकी फिल्मों के सीक्वल बनाने की प्लानिंग हो रही है.
अब बनेगी बॉर्डर 2
इस बीच अटकलें हैं कि बॉर्डर 2 भी बन सकती है. इन बातों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अब सनी देओल ने किया है.
Ranveer Allahbadia से बातचीत में सनी ने बताया कि 2015 में बॉर्डर 2 का रीमेक बनाने की कोशिश हुई थी. लेकिन उनकी फिल्मों को फ्लॉप होता देख मेकर्स डर गए थे.
सनी ने बताया कि अब हर कोई बॉर्डर 2 बनाना चाहता है. मगर सनी को लगता है बॉर्डर 2 कहानी अच्छी होने पर ही बननी चाहिए.
एक्टर ने बताया बॉर्डर 2 बनाने को लेकर बातचीत जारी है. लेकिन पहले वो कहानी सुनेंगे. अगर उन्हें दम लगेगा तभी वो फिल्म करने के लिए राजी होंगे.
बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. इसमें सनी के साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स थे. मूवी 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान वॉर पर बनी थी.
गदर 2 की बात करें तो मूवी ने 465 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जल्द सनी की फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
500 करोड़ क्लब में एंट्री पाने वाली ये दूसरी हिंदी फिल्म होगी. गदर 2 सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.